Nathealth Demands Rationalization Of Gst In The Upcoming Budget

December 7, 2022by admin

स्वास्थ्य सेवा उद्योग के संगठन नैटहेल्थ ने बुधवार को आगामी बजट में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को युक्तिसंगत बनाने और बीमा पहुंच को छोटे शहरों एवं कस्बों में बढ़ाने की मांग की। उद्योग निकाय ने वित्त मंत्रालय से अपने निवेदन में कहा कि अन्य उद्योगों के उलट स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र जीएसटी परिवर्तन के लाभों को प्राप्त करने में सक्षम नहीं रहा है। संगठन ने यह दावा भी किया कि जीएसटी से पहले की तुलना में अब स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अंतर्निहित कर बढ़े हैं।

Click here to read the full story!

UCPMP